वरिष्ठ नौकरशाह ए पी दास जोशी को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सचिव नियुक्त किया गया

वरिष्ठ नौकरशाह ए पी दास जोशी को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सचिव नियुक्त किया गया

वरिष्ठ नौकरशाह ए पी दास जोशी को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सचिव नियुक्त किया गया
Modified Date: July 3, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: July 3, 2025 11:02 am IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) वरिष्ठ नौकरशाह ए पी दास जोशी को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

असम-मेघालय काडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जोशी वर्तमान में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में अतिरिक्त सचिव हैं।

मंत्रालय द्वारा दो जुलाई को जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव के रूप में जोशी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

 ⁠

इस साल 31 मई को सुब्रत गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव संजीव चोपड़ा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में