वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या के राम मंदिर की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी : खट्टर |

वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या के राम मंदिर की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी : खट्टर

वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या के राम मंदिर की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी : खट्टर

:   Modified Date:  December 30, 2023 / 09:55 PM IST, Published Date : December 30, 2023/9:55 pm IST

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन कराने के लिए ले जाया जाएगा।

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

खट्टर ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत ‘राम लला’ के ‘दर्शन’ के लिए अयोध्या जा सकें।

खट्टर ‘सीएम की विशेष चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने लाभार्थियों से सीधे प्रतिक्रिया लेकर विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के कार्यान्वयन में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शनिवार को कार्यक्रम की 50वीं कड़ी के दौरान उन्होंने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ साप्ताहिक चर्चा शुरू किए हुए एक साल हो गया है।

भाषा

धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)