तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधाकर रेड्डी होंगे बीजेपी में शामिल, पत्र लिखकर पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा
तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधाकर रेड्डी होंगे बीजेपी में शामिल, पत्र लिखकर पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा
हैदराबाद । तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा था। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी दूसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
ये भी पढ़ें-रामविचार नेताम की फिसली जुबान, कहा- जब चौकीदार चोरी कर रहा था तो कु…
अपने पत्र में रेड्डी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में से एक के रूप में आपके नेतृत्व में काम करने के लिए मैं आभारी रहूंगा।’ इसके पहले पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए इस्तीफे में तेलंगाना के नेताओं के कामकाज को लेकर नाखुशी जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे वाले नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा रहा है, जबकि मेहनती पार्टी नेताओं की उपेक्षा की गई।
P Sudhakara Reddy, who resigned from Congress party today: I have seen a strong leader in PM Modi. I have decided to join the party (BJP). State President has already welcomed me, I am also trying to meet the National President. I hope the PM gets a second tenure. pic.twitter.com/CYOtgkYSi2
— ANI (@ANI) March 31, 2019

Facebook



