वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष कुंद्रा ने लद्दाख के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष कुंद्रा ने लद्दाख के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष कुंद्रा ने लद्दाख के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला
Modified Date: January 1, 2026 / 03:57 pm IST
Published Date: January 1, 2026 3:57 pm IST

लेह/जम्मू, एक जनवरी (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुंद्रा ने बृहस्पतिवार को लद्दाख के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला और केंद्र शासित प्रदेश में प्रभावी शासन, पारदर्शी प्रशासन और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश-गोवा-म‍िजोरम केंद्र शास‍ित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी कुंद्रा ने बुधवार को सेवानिवृत्त हुए पवन कोटवाल का स्थान लिया।

पदभार ग्रहण करने पर कुंद्रा ने प्रभावी शासन, पारदर्शी प्रशासन और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, साथ ही संस्थागत तंत्र को मजबूत करने, सेवा वितरण में सुधार करने और विकासात्मक कार्यक्रमों के समय पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 ⁠

कुंद्रा ने कहा कि लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक रहेगा।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने एक सुलभ प्रशासन पर जोर दिया जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण के अनुरूप केंद्र शासित प्रदेश के सभी हिस्सों तक पहुंचता है।

उन्होंने कहा, ‘लद्दाख का एक समृद्ध सभ्यतागत इतिहास है और यह हमेशा से शांति का प्रतीक रहा है। इसे हमेशा संजोकर रखना और संरक्षित करना चाहिए।’

बयान में कहा गया है कि प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों ने कुंद्रा का स्वागत किया।

इससे पहले मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के बाद लेह स्थित केंद्र शासित प्रदेश सचिवालय में कुंद्रा को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में