‘प्रेस एसोसिएशन’ के पुन: अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार सी. के. नायक

'प्रेस एसोसिएशन' के पुन: अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार सी. के. नायक

‘प्रेस एसोसिएशन’ के पुन: अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार सी. के. नायक
Modified Date: July 14, 2024 / 11:08 am IST
Published Date: July 14, 2024 11:08 am IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार सी. के. नायक ‘प्रेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध पुनः चुन गए हैं।

‘प्रेस एसोसिएशन’ देश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की एक प्रतिनिधि संस्था है।

‘प्रेस एसोसिएशन’ में शनिवार को हुए चुनाव में ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (पीटीआई) के दो पत्रकार सागर कुलकर्णी और लक्ष्मी देवी को क्रमशः उपाध्यक्ष और महासचिव चुना गया है।

 ⁠

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर दयाल और जे सी वर्मा को क्रमशः संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

एसोसिएशन की पांच सदस्यीय प्रबंध समिति में अरविंद सिंह, जोगिंदर सोलंकी, शाहिद अब्बास, चमन लाल गौतम और के पी मलिक शामिल हैं।

भाषा प्रीति गोला

गोला


लेखक के बारे में