ओडिशा में एक वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ओडिशा में एक वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ओडिशा में एक वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: February 19, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: February 19, 2025 5:48 pm IST

भुवनेश्वर, 19 फरवरी (भाषा) भुवनेश्वर में सतर्कता अधिकारियों ने बुधवार को ओडिशा के एक वरिष्ठ नौकरशाह को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी शरत कुमार गिरि भूमि अधिग्रहण (जनरल) के पद पर कार्यरत थे और क्योंझर में जिलाधिकारी कार्यालय में भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी थे।

बयान में कहा गया है, ‘ओडिशा सतर्कता विभाग ने अधिकारी को राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के मुआवजे की राशि वितरित करने के लिए उनके कार्यालय में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है।’

 ⁠

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आय से अधिक संपत्ति की जांच के सिलसिले में गिरि से जुड़े तीन स्थानों पर एक साथ तलाशी ली गई।

बालासोर सतर्कता पुलिस थाना ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में