वरिष्ठ छाया पत्रकार पी.वी. शिवकुमार का निधन

वरिष्ठ छाया पत्रकार पी.वी. शिवकुमार का निधन

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 11:26 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 11:26 pm IST

हैदराबाद, 18 मई (भाषा) छाया पत्रकार एवं ‘द हिंदू’ तथा ‘बिजनेसलाइन’ के पूर्व वरिष्ठ विशेष समाचार छायाकार पी.वी. शिवकुमार का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

अविभाजित आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित शिवकुमार बंजारा हिल्स की ‘फोटोग्राफर्स कॉलोनी’ में अपने घर के शौचालय में अचानक गिर गए।

उन्हें पास के एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। उनके मित्रों और सहकर्मियों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।

उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

शिवकुमार 1985 में ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में शामिल हुए और 1993 में ‘द हिंदू’ के विशाखापत्तनम संस्करण में चले गए। बाद में उनका तबादला हैदराबाद कर दिया गया।

उन्होंने ‘द हिंदू’ और ‘बिजनेसलाइन’ के साथ काम किया और 2015 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।

भाषा खारी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)