निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार

निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार

निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 21, 2021 2:28 pm IST

नोएडा (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अजनारा बिल्डर की साइट से कथित चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर यहां के 130 फुट रोड पर निर्माणाधीन स्थल से लोहा व अन्य सामान चोरी करके भाग रहे योगेश, मोनू, अजय, राशिद, मोहम्मद मुनाज़िर, रुस्तम तथा सुरक्षा गार्ड विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इनके पास से दो टेंपो में भरकर ले जाया जा रहा लाखों रुपये का लोहा, एक ब्रेजा कार आदि बरामद की गई है।

थाना प्रभारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि निर्माणाधीन सोसाइटी के साइट पर तैनात सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मचारी कबाड़ियो से मिलकर लगातार वहां चोरी करवा रहे थे।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में