पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान, मुकाबले में कई चर्चित चेहरे

पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान, मुकाबले में कई चर्चित चेहरे

पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान, मुकाबले में कई चर्चित चेहरे
Modified Date: May 19, 2024 / 08:26 pm IST
Published Date: May 19, 2024 8:26 pm IST

कोलकाता, 19 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से की सात लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत सोमवार को होने वाले मतदान में मंत्रियों से लेकर कलाकारों तक कई चर्चित उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

कुल 1,25,23,702 मतदाता सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,481 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। मतदाताओं में 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं हैं। वहीं, तृतीय लिंग के 348 मतदाता हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है और इस चरण के लिए 29,172 राज्य पुलिस कर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों के 60,000 से अधिक कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है।

 ⁠

हावड़ा, हुगली, श्रीरामपुर और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में रोजगार, बंद उद्योगों को फिर से खोलना, जूट मिलों की स्थिति ठीक करना मतदाताओं की मुख्य मांगें हैं।

बांग्लादेश की सीमा से लगे बनगांव निर्वाचन क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रमुख मुद्दा है, जहां मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है।

उलुबेरिया और आरामबाग बंगाल के अन्य दो निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां सोमवार को मतदान हो रहा है।

बैरकपुर में भाजपा के अर्जुन सिंह का मुकाबला बंगाल के मंत्री पार्थ भौमिक से है। हुगली में भाजपा की लॉकेट चटर्जी के सामने तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री रचना बनर्जी को उतारा है।

श्रीरामपुर में, भाजपा के कबीर शंकर बोस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र नेता दिप्सिता धर का मुकाबला टीएमसी के मौजूदा सांसद कल्याण बनर्जी से है।

भाजपा ने बनगांव में केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर को टीएमसी के बिस्वजीत दास के खिलाफ उतारा है। हावड़ा में प्रसून बनर्जी टीएमसी के टिकट पर सीट बरकरार रखने के लिए तीसरी बार मैदान में है।

उलुबेरिया निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अरुण उदय पाल चौधरी का मुकाबला तृणमूल उम्मीदवार सजदा अहमद से है। आरामबाग में, तृणमूल ने मिताली बाग को मैदान में उतारा है। इस सीट पर माकपा ने बिप्लब कांति मोइत्रा और भाजपा ने अरुप कांति दीगर को उम्मीदवार बनाया है।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में