लद्दाख में सामने आये कोरोना वायरस के सात नये मामले

लद्दाख में सामने आये कोरोना वायरस के सात नये मामले

लद्दाख में सामने आये कोरोना वायरस के सात नये मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 23, 2022 3:27 pm IST

लेह, 23 अगस्त (भाषा) लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के सात नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,158 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जो सात नये मामले सामने आये, उनमें लेह के छह और करगिल का एक मामला है।

उन्होंने बताया कि आज ही लेह में आठ और करगिल में दो मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिन्हें मिला कर अब तक 28,858 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 229 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवायी है। इनमें से 169 लेह के और 60 मरीज करगिल के थे।

फिलहाल कोविड-19 के 71 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से लेह में 64 एवं कारगिल में सात मरीज हैं।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में