जम्मू में कई नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नेशनल कांफ्रेंस में हुए शामिल
जम्मू में कई नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नेशनल कांफ्रेंस में हुए शामिल
जम्मू, 21 नवंबर (भाषा) कई नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोमवार को यहां जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की उपस्थिति में उनकी पार्टी में शामिल हो गये। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पार्टी में इन सभी का स्वागत करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ‘जनभावना से सरोबार उन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्राकृतिक गंतव्य है जो जम्मू कश्मीर में राजनीतिक स्थायित्व, विभिन्न धर्मों के बीच एकता, शांति एवं प्रगति के लिए काम करना चाहते हैं।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ राजनीतिक नेताओं का (पार्टी में ) शामिल होना लोगों के बीच इस बढ़ते अहसास का परिचायक है कि नेंका ही एकमात्र ऐसा दल है जो उनकी गरिमा को कायम रख सकता है तथा जम्मू कश्मीर को शांति, प्रगति एवं विकास के नये युग में ले जा सकता है।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव

Facebook



