कोर्ट के बाहर चली कई राउंड गोलियां, परिसर में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने शुरू की जांच
bullets fired outside the court : मोगा शहर में स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को अचानक हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई।
bullets fired outside the court
चंडीगढ़ : bullets fired outside the court : मोगा शहर में स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को अचानक हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई। यह फायरिंग इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की पार्किंग में दो गुटों के आपस में उलझने के बाद हुई।
पेशी के लिए आए युवक आपस में भिड़े
bullets fired outside the court : मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी के लिए आए कुछ युवक आपस में उलझ गए और विवाद इतना बढ़ गया की उन्होंने कोर्ट में ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गुट ने पुरानी रंजिश में दूसरे गुट पर लगभग 10 से 12 फायर किए गए। फायरिंग में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
शोर-शराबा होने के बाद मौके से फरार हुए हमलावर
bullets fired outside the court : मिली जानकरी के अनुसार, सनी दाता पर मोगा की अदालत में 2017 से धारा 307 का केस चल रहा है। इसकी सुनवाई के लिए वह अपने जीजा के साथ अदालत परिसर में आया था। जैसे ही वह अपनी स्विफ्ट कार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की पार्किंग में खड़ी करके आगे बढ़ने लगा तो दूसरी ओर से 10 से 12 लोग एकदम उन पर झपट पड़े। एक ने उन पर डंडे से प्रहार किया तो दूसरे ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान करीब 10 से 12 फायर किए गए। उन्होंने बड़ी मुश्किल अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद शोर-शराबा होने के कारण हमलावर मौके से फरार हो गए।

Facebook



