Road Accident : एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत

Several vehicles collided one after the other, four people died in the accident

Road Accident : एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत
Modified Date: June 18, 2024 / 12:35 am IST
Published Date: June 17, 2024 2:49 pm IST

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।पुलिस ने बताया कि तेज गति से जा रहा एक ट्रेलर, अपने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मारकर खाई में जा गिरा। टक्कर लगने के बाद डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर पर चल रही दो महिलाओं और एक पुरुष को कुचलते हुए आगे बढ़ कर डंपर ने एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

Read More : Kanchanjunga Express Accident Latest Update: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर बड़ा अपडेट, लोको पायलट की इस लापरवाही के चलते हुआ हादसा 

बेकरिया के थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर हुए इस हादसे में ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई और क्लीनर घायल हो गया। चार मृतकों में से एक की पहचान मशरूफ के रूप में हुई है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।