हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फोटो दिखाकर तय होती थी कीमत, 9 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फोटो दिखाकर तय होती थी कीमत : Sex Racket was Running in Capital Patna, Police has Busted and 9 Arrest
Sex tourism
पटनाः Sex Racket was Running on Capital Patna बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डों पर छापेमारी कर नाबालिग समेत पांच लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। ये लोग मोबइल फोन और WhatsApp के जरिए यह धंधा चला रहा थे। लड़कियों की कीमत 300 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये होती थी। बहरहाल पुलिस ने इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more : Gujarat Assembly Elections : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, जानें किसे मिला टिकट
Sex Racket was Running on Capital Patna जानकारी के मुताबिक शहर के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत खेमनीचक सुभाष नगर के रोड नंबर 3 के एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की और नाबालिग समेत 5 लड़कियों और चार लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया। हिरासत में ली गई लड़कियों की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। जबकि लड़कों का उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास है।
Read more : बड़ी खबर: भिमाटीकरा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बड़ी मात्रा में नक्सली जखीरा बरामद
इस मामले पर सिटी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत खेमनीचक सुभाष नगर के रोड नंबर 3 के एक घर में सोमवार की देर रात छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला दलाल के साथ यहां परिवार की तरह रहती थी। जिससे किसी को शक ना हो, उसने यह मकान किराए पर लिया था। ये लोग मोबइल फोन और WhatsApp के जरिए यह धंधा चला रहा थे। लड़कियों की कीमत 300 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये होती थी। पटना के अलावा अन्य शहरों में भी लड़कियां सप्लाई की जाती थी।

Facebook



