शाह ने बंगाल में लोकसभा की 35 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा

शाह ने बंगाल में लोकसभा की 35 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा

शाह ने बंगाल में लोकसभा की 35 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा
Modified Date: April 14, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: April 14, 2023 7:42 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

सूरी (बंगाल), 14 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए, अगले साल होने वाले आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा और कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार 2025 के बाद नहीं बचेगी।

नरेन्द्र मोदी के 2024 में फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने पर जोर देते हुए शाह ने कहा कि ममता बनर्जी जैसे नेता कभी भी पाकिस्तान को करारा जवाब नहीं दे सकते हैं और कश्मीर में आतंकवाद से नहीं लड़ सकते हैं।

 ⁠

शाह की टिप्पणियों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने पूछा कि कैसे कोई केंद्रीय मंत्री, अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले “एक निर्वाचित सरकार को खुले तौर पर गिराने की धमकी दे सकते हैं”।

शाह ने यहां बीरभूम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं साफ-साफ कह दूं कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बंगाल के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में हमें 77 सीटें देकर बड़ी जिम्मेदारी दी है।”

उन्होंने कहा, “हमें पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक लोकसभा सीटें दें, और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि भ्रष्ट टीएमसी सरकार 2025 से आगे नहीं टिक पाएगी।”

ममता बनर्जी सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है।

भाजपा नेता ने कहा, ममता बनर्जी जैसे नेता “पाकिस्तान को कभी करारा जवाब नहीं दे सकते, न ही कश्मीर में आतंकवाद से लड़ सकते हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही ऐसे राष्ट्रीय मुद्दों को संभालने में सक्षम हैं।

भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी और सीबीआई द्वारा तृणमूल मंत्रियों और नेताओं की गिरफ्तारी पर पार्टी की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को खुद पर शर्म आनी चाहिए।

शाह ने कहा, “बंगाल में ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने से पहले नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में चुनना बानगी होगा।”

इस आलोचना पर कि केंद्रीय एजेंसियों ने राजनीतिक कारणों से टीएमसी को निशाना बनाया है, शाह ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हैं, वे अंततः जेल में बंद होंगे।

उन्होंने दावा किया कि बनर्जी को बंगाल के उन युवाओं की परवाह नहीं है जिन्हें स्कूल नौकरी घोटाले में ठगा जा रहा है क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य “अपने भतीजे को इस राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाना” है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया, “लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा। केवल भाजपा ही भ्रष्ट टीएमसी से लड़ सकती है और उसे हरा सकती है। ममता बनर्जी के शासन में, पश्चिम बंगाल बम बनाने के कारखानों का केंद्र बन गया है।”

बनर्जी के भतीजे अभिषेक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हैं।

शाह ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2024 में राज्य में 35 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटती है, तो “कोई भी राज्य में रामनवमी की रैलियों पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।”

पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई, जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हुई थी। रामनवमी के जुलूस के दौरान हथियार ले जाने के आरोप में बिहार के मुंगेर के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसे टीएमसी ने भाजपा समर्थक होने का दावा किया है।

उन्होंने कहा, “टीएमसी, कांग्रेस और वामपंथी जैसी पार्टियों ने वर्षों तक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधाएं खड़ी की थीं। लेकिन मोदीजी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया।”

शाह की बयान पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “वह 2021 के विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने की तरह ही 35 सीटें जीतने का सपना देख सकते हैं। एक केंद्रीय मंत्री एक निर्वाचित सरकार को अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले उसे गिराने की खुलेआम धमकी कैसे दे सकते हैं? अब साबित हो गया है कि राज्य सरकार को गिराने की साजिश चल रही है।”

वंशवाद की राजनीति के मुद्दे पर टीएमसी पर शाह के हमले का जिक्र करते हुए घोष ने कहा, “ऐसा लगता है कि शाह यह भूल गए हैं कि बंगाल में उनके नेता शुभेंदु अधिकारी खुद वंशवाद की राजनीति की उपज हैं।”

शुभेंदु टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी के पुत्र हैं जो भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके परिवार के कई सदस्य भी बंगाल में नेता हैं।

रैली को संबोधित करने के बाद शाह ने सूरी में जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में