‘दोहरी रणनीति’ के तहत शाह ने संभाली सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी: माकपा

‘दोहरी रणनीति’ के तहत शाह ने संभाली सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी: माकपा

‘दोहरी रणनीति’ के तहत शाह ने संभाली सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी: माकपा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 12, 2021 3:26 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सहकारिता मंत्रालय के तौर पर नये मंत्रालय के गठन को लेकर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी लाभ लेने और राजनीतिक चंदे के लिए सहकारिता क्षेत्र का धन हासिल करने की ‘दोहरी रणनीति’ के साथ इस विभाग का कार्यभार संभाला है।

सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। पहले यह क्षेत्र कृषि मंत्रालय के तहत आता था। गत सात मई को हुए मंत्रिपरिषद् विस्तार में इस नये मंत्रालय का प्रभार शाह को सौंपा गया।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री ने दोहरी रणनीति के साथ सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है। यह संविधान की एक बुनियादी विशेषता-संघवाद पर सीधा हमला है। भाजपा के चुनावी लाभ के लिए सहकारी क्षेत्र पर नियंत्रण किया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय पार्टियों का असर कम होगा।’’

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक चंदे के लिए अब केंद्र सरकार की नजर सहकारी क्षेत्र के धन पर है।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में