शरद पवार ने रात्रिभोज आयोजित किया, राहुल, प्रियंका, अजित पवार, गौतम अदाणी शामिल हुए

शरद पवार ने रात्रिभोज आयोजित किया, राहुल, प्रियंका, अजित पवार, गौतम अदाणी शामिल हुए

शरद पवार ने रात्रिभोज आयोजित किया, राहुल, प्रियंका, अजित पवार, गौतम अदाणी शामिल हुए
Modified Date: December 11, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: December 11, 2025 12:26 am IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) राकांपा(शप) प्रमुख शरद पवार ने अपने जन्मदिन से पहले बुधवार को अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। जिसमें राहुल गांधी और गौतम अदाणी समेत राजनीतिक और व्यवसायिक जगत के दिग्गज शामिल हुए।

पवार (84) के राजनीतिक रूप से अलग हो चुके भतीजे अजित पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, उद्योगपति गौतम अदाणी तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित कई प्रमुख हस्तियां यहां 6, जनपथ स्थित पवार के आवास पर मौजूद थीं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं कृषि मंत्री, पवार 12 दिसंबर को अपना 85वां जन्मदिन मनाएंगे।

 ⁠

तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता डी पुरंदेश्वरी और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी पवार के आवास पर रात्रिभोज में शामिल हुए।

इस अवसर पर संसद के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में