शरद पवार नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, जानिए वजह

शरद पवार नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, जानिए वजह

शरद पवार नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, जानिए वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 7, 2018 11:19 am IST

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मीडिया को यह जानकारी दी। आव्हाड ने बताया कि पवार ने 2014 में ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। राकांपा विधायक ने कहा, ‘पवार ने पार्टी से उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा है क्योंकि वह प्रत्याशी नहीं बनेंगे।

उन्होंने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में, पवार ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव की दौड़ में नहीं हैं। किसी को भी उनका नाम प्रस्तावित नहीं करना चाहिए। आव्हाड ने इस बात से इनकार किया कि राकांपा प्रमुख ने मवाल लोकसभा सीट से पार्थ पवार की उम्मीदवारी का विरोध किया है। गौर हो कि पार्थ पवार वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे है।

यह भी पढ़ें : इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी – भारत बनने वाला है वर्ल्ड ग्रोथ का प्रमुख ईंजन

 ⁠

आव्हाड ने कहा, ‘‘प्रारंभिक चर्चा जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार पार्टी की राज्य इकाई के दफ्तर में राकांपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए पिछले दो दिन से बैठक की

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में