आसमान में दिखा ‘शेल्फ क्लाउड’, नजारा देख लोगों में मची चीख-पुकार, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
'Shelf cloud' seen in the sky in Haridwar: यह ‘शेल्फ क्लाउड’ जिसे आर्कस क्लाउड भी कहा जाता है। 'Shelf cloud' seen in the sky in Haridwar
'Shelf cloud' seen in the sky in Haridwar
‘Shelf cloud’ seen in the sky in Haridwar : नई दिल्ली। भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में तबाही मचाई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल में ब्यास नदी का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है। तो उत्तराखंड में कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। उत्तरकाशी में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण हर्षिल और क्यारकुली गांव के बीच में बहने वाली जालंधरी नदी उफान पर आ गई है। नदी का रौद्र बहाव हर्षिल-क्यारकुली ट्रैक को जोड़ने वाले पुल को भी बहा ले गया।
आसमान में दिखा अनोखा नजारा
‘Shelf cloud’ seen in the sky in Haridwar : बता दें कि हरिद्वार में बारिश के थोड़े समय के खुलने के बाद आसमान में अनोखा नजारा देखने को मिला। उत्तराखंड के हरिद्वार में विशाल शेल्फ बादले दिखाई दे दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जब आसमान में इस तरह का नजारा देखा गया तो हाइवे पर कांवड़ियों और आम नागरिकों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आसमान में भयंकर काले बादलों का दृश्य दिखाई दिया। जिसको देख किसी की भी सांसे थम सकती है। दरअसल यह ‘शेल्फ क्लाउड’ जिसे आर्कस क्लाउड भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का बादल निर्माण है जो अपेक्षाकृत नीचे और क्षेतिज होता है। इसे बादलों की एक विशिष्ट ठोस रेखा द्वारा पहचाना जाता है। क्षैतिज घुमाव ही आकर्षक दृश्य आकर्षण जोड़ता है।
इस वीडियो ने लोगों को चकित कर दिया है, यूजर्स इस पर अनेक कमेंट्स भी कर रहे हैं। ऑनलाइन वीडियो को लेकर लोगों ने बादलों के निर्माण, उसकी संरचना के बारे में सवाल पूछे हैं। वीडियो में बादलों को एक ऊंची दीवार की तरह दिखाया है। यह बर्फ से ढके पहाड़ के करीब दिखाई देगा। वीडियो में, लोगों को सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उसके सामने बादल मंडरा रहे हैं।
Massive shelf cloud appears in Haridwar, Uttarakhand. pic.twitter.com/vl7lU5yFjf
— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 11, 2023

Facebook



