शिअद के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की

शिअद के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की

शिअद के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 9, 2021 1:51 pm IST

चंडीगढ़, नौ फरवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस 14 फरवरी को होने वाले नगर निकाय के चुनावों को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का ” दुरुपयोग ” कर रही है।

शिअद ने मांग की कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और दलजीत सिंह चीमा शामिल थे। उनका आरोप है कि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकार के समक्ष ” समर्पण ” कर दिया है और अपना कर्तव्य निभाने में ” नाकाम ” रहा है।

 ⁠

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए चंदूमाजरा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनावों पर ”डाका” डाल लिया है और चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि शिअद के कई प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं और कई उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया है।

चंदूमाजरा ने कहा, ” व्यवस्था ढह गई है और राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के समक्ष समर्पण कर दिया है। ”

उन्होंने कहा, ” हमने राज्यपाल से कहा है कि हमें राज्य मशीनरी पर यकीन नहीं है। ”

उन्होंने कहा कि शिअद प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के वास्ते अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है।

चंदूमाजरा ने कहा कि किसी भी कदाचार से बचाव के लिए मतदान केंद्रों के अंदर वीडियोग्राफी की जाए।

शिअद ने उन सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है जहां पर विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं।

पंजाब में आठ नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 14 फरवरी को चुनाव हैं।

इन चुनावों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा

नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में