नेतृत्व के संबंध में कांग्रेस के निर्णय की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं शिवकुमार: डी के सुरेश
नेतृत्व के संबंध में कांग्रेस के निर्णय की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं शिवकुमार: डी के सुरेश
बेंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार नेतृत्व के संबंध में कांग्रेस के निर्णय का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं। शिवकुमार के भाई और पूर्व सांसद डी.के. सुरेश ने मंगलवार को यह बात कही।
सुरेश ने पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार को पार्टी का “अनुशासित सैनिक” बताया, और कहा कि वह पार्टी और उसके विधायकों, दोनों के हित में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया है कि उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
सुरेश ने कहा, “पार्टी पहले ही उन्हें धैर्य रखने के लिए कह चुकी है। मैसूरु की बैठक में राहुल गांधी ने भी कहा कि उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। शिवकुमार शुरू से ही पार्टी के अनुशासित सैनिक रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी और विधायकों के हित में, और सभी 140 विधायकों को एकजुट रखने के उद्देश्य से शिवकुमार पार्टी के निर्णय का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं।
सुरेश ने कहा, “किसी को भी सत्ता आसानी से नहीं मिलती। अगर यह मेरे भाई की किस्मत में लिखा है, तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह पद पाना आसान नहीं है और इसे धैर्य के बिना प्राप्त नहीं किया जा सकता।”
कर्नाटक में 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के ढाई वर्ष पूरे होने पर ‘नेतृत्व संघर्ष’ तेज हो गया था। इन अटकलों को 2023 में सरकार गठन के दौरान मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता साझा करने को लेकर हुए कथित समझौते से जोड़ा जा रहा है।
भाषा जोहेब माधव
माधव


Facebook


