Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee: ‘सूर्यकुमार यादव मुझे मैसेज करते थे, कई क्रिकेटर्स मेरे पीछे..,’ इस चर्चित एक्ट्रेस ने बयान पर मचे बवाल के बाद बताई पूरी कहानी, देखें
Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee: 'सूर्यकुमार यादव मुझे मैसेज करते थे, कई क्रिकेटर्स मेरे पीछे..,' इस चर्चित एक्ट्रेस ने बयान पर मचे बवाल के बाद बताई पूरी कहानी, देखें
Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee/Image Source: Khushi Mukherjee
- सूर्यकुमार यादव केस पर बड़ा खुलासा
- खुशी मुखर्जी ने खुद बताई पूरी कहानी
- बयान पर मचे बवाल के बाद खुशी का जवाब
मुंबई: Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee: एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी पिछले कुछ समय से क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। खुशी के एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मचा था और यहां तक कि उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि केस की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं। अब इस पूरे विवाद पर खुशी मुखर्जी ने खुद चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई सामने रखी है।
100 करोड़ मानहानि केस पर टूटी चुप्पी! (Khushi Mukherjee controversy)
Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee: दरअसल खुशी मुखर्जी ने कुछ समय पहले दावा किया था कि भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव उन्हें अक्सर मैसेज किया करते थे। इस बयान के सामने आते ही क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आईं कि इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर किया है। अब इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में खुशी मुखर्जी ने इन सभी दावों को खारिज किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव या किसी और की ओर से उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया गया है, तो खुशी ने साफ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
खुशी मुखर्जी ने बताया सूर्या यादव विवाद का सच (Suryakumar Yadav news)
Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee: खुशी मुखर्जी ने कहा था कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरे मुंह से बात निकल गई थी कि सूर्यकुमार यादव से बात होती थी। शायद मुझे ऐसा कहना नहीं चाहिए था लेकिन इसमें किसी की छवि खराब करने जैसी कोई बात नहीं थी। कुछ सस्ते से इंफ्लुएंसर्स जलती आग में हाथ सेकने आ गए हैं। उन्हें भोंकने दीजिए। मेरे पास कोई लीगल नोटिस नहीं आया है। लोग तिल का पहाड़ बना देते हैं। खुशी से जब यह भी पूछा गया कि क्या उनका बयान गलत था तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है? बात होती थी, बस यही कहा था। मैंने किसी को डिफेम नहीं किया है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
क्रिकेटर्स को डेट करने से इनकार, फिर सूर्या यादव का जिक्र… (Khushi Mukherjee viral statement)
Suryakumar Yadav Khushi Mukherjee: इससे पहले मीडिया से बातचीत में खुशी मुखर्जी ने यह भी कहा था कि वह किसी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा था मैं किसी भी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहती, लेकिन मेरे पीछे कई क्रिकेटर्स हैं। सूर्यकुमार यादव मुझे पहले काफी मैसेज करते थे, हालांकि अब हम ज्यादा बात नहीं करते। खुशी मुखर्जी का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था। कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, वहीं सूर्यकुमार यादव के फैंस का आरोप था कि खुशी सिर्फ लाइमलाइट पाने के लिए क्रिकेटर का नाम इस्तेमाल कर रही हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
यह भी पढ़ें
- पति-पत्नी घर में रिकॉर्ड करते थे प्राइवेट वीडियो! हॉट फोटो डालकर पुरूषों को देते थे रोमांस का मौका, सेक्स रैकेट का जाल देख पुलिस के भी उड़ गए होश
- OBC आरक्षण पर सुप्रीम सुनवाई! ओबीसी को 27% या 14%? इस दिन तय होगा आरक्षण का फुल फार्मूला
- दरिंदें पति का खौफनाक कांड! पत्नी पूरी नहीं कर पाई ये डिमांड, तो नवविवाहिता को दे दी दर्दनाक मौत, जानकर उड़ गए लोगों के होश


Facebook


