नहीं काटने होंगे दुकानों के चक्कर, अब घर बैठे ही पोर्ट हो जाएगा आपका सिम, जानें क्या हैं नए नियम
Shops will not be cut, now your sim will be ported sitting at home, know what are the new rules
How to port sim at home
नई दिल्लीः यदि आप किसी टेलीकॉम कंपनी की सर्विस लेने के बाद उब गए है और आप अपने सिम कॉर्ड को दूसरे कंपनी में बदलना चाहते है तो अब आपकों दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। अब घर बैठे ही आप अपने टेलीकॉम कंपनी बदल सकते है।
read more : यात्री बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 9 यात्रियों की मौके पर मौत, 27 से ज्यादा लोग घायल
दरअसल, भारत सरकार मोबाइल सिम और मोबाइल नंबरों को लेकर कई बड़े बदलाव किए है। सरकार की ओर जारी नए नियमों के मुताबिक कोई ग्राहक प्रीपेड से पोस्ट पेड में जाना चाहता है, तो उसे मोबाइल दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें, बल्कि ओटीपी से एक काम हो जाएगा। मोबाइल कनेक्शन के लिए कागजात का वेरिफिकेशन इनेक्ट्रॉनिक होगा और इसके लिए यूआईडीएआई या डिजिलॉकर की सहायता लेनी होगी। पोर्ट कराने के दौरान मोबाइल सर्विस में बाधा आ सकती है, लेकिन यह काम आधा घंटा में पूरा हो जाएगा। 90 दिन बाद वह ग्राहक चाहे तो फिर से सिम प्रोवाइडर कंपनी को बदल सकता है।
read more : मध्यप्रदेश के 12 हजार 43 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी, शिक्षा विभाग ने अलॉट किए स्कूल
इससे पहले ग्राहकों को कंपनी बदलने के लिए मोबाइल की दुकान पर जाकर केवाईसी का काम पूरा करना होता था। जिसके लिए पहचान और एड्रेस प्रूफ के लिए ओरिजिनल डॉक्युमेंट लेकर जाना होता था। लेकिन अब ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए ये काम आसान हो जाएगा।

Facebook



