एसआईए ने मादक पदार्थ-आतंकी नेटवर्क मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

एसआईए ने मादक पदार्थ-आतंकी नेटवर्क मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 01:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जम्मू, 12 मई (भाषा) राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संचालित मादक पदार्थ-आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने से संबंधित एक मामले में यहां एक अदालत में बृहस्पतिवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

एसआईए ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईए ने जम्मू कश्मीर के मोहम्मद रफीक खान और पंजाब के गुरपाल सिंह के खिलाफ यहां एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया।

उन्होंने कहा कि जांच में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी एजेंट द्वारा पंजाब और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सरकारों को अस्थिर करने की सुनियोजित साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है।

भाषा

शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल