अहमदाबाद, 10 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटों में गुजरात में प्रवेश कर सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुजरात पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटों में दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर सकता है। दक्षिण गुजरात में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।’
आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने बताया कि सुरेंद्रनगर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह तक दक्षिण गुजरात के सभी जिलों के साथ-साथ उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा है कि इस वर्ष भारत में औसत से ज़्यादा मॉनसून वर्षा होने की संभावना है।
भाषा
योगेश माधव
माधव