सिद्धरमैया ने कहा है कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे: कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर

सिद्धरमैया ने कहा है कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे: कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर

सिद्धरमैया ने कहा है कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे: कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर
Modified Date: October 6, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: October 6, 2025 3:08 pm IST

बेंगलुरु, छह अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि सिद्धरमैया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मामले पर सरकार और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर कोई भ्रम नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) ने खुद कहा है कि वह पांच साल तक पद पर रहेंगे, तो फिर मुद्दा क्या है? क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? राज्य के मुख्यमंत्री की एक जिम्मेदारी होती है, और उसी जिम्मेदारी के तहत उन्होंने बयान दिया है कि वह पांच साल तक पद पर रहेंगे। बस, बात यहीं खत्म होती है।’’

 ⁠

मुख्यमंत्री बदले जाने के बारे में कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार दिए जा रहे बयानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वे कुछ कह सकते हैं या अपनी राय साझा कर सकते हैं, अगर आप लोग (मीडिया) चुप रहें, तो सब ठीक रहेगा।’’

पिछले कुछ समय से राज्य के राजनीतिक हलकों, खासकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं, जिसमें सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के बीच सत्ता-साझेदारी समझौते का हवाला दिया जा रहा है।

कुणिगल से कांग्रेस विधायक एच.डी. रंगनाथ और मांड्या के पूर्व सांसद एल.आर. शिवराम गौड़ा ने पिछले हफ्ते यह दावा कर फिर से बहस छेड़ दी कि शिवकुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे। गौड़ा ने कहा था कि ऐसा नवंबर में हो सकता है।

सिद्धरमैया ने पिछले हफ्ते दोहराया था कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में ढाई साल मुख्यमंत्री रहे हैं और बाकी ढाई साल भी पद पर बने रहेंगे।

मई 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद, सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी, और अंततः कांग्रेस ने शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री नामित किया।

उस समय दोनों के ‘‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने’’ की खबरें थीं, जिसके तहत शिवकुमार ढाई साल बाद सिद्धरमैया की जगह लेते, लेकिन पार्टी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में