मुख्यमंत्री बने रहेंगे सिद्धरमैया और अगला बजट पेश करेंगे: कर्नाटक सरकार में मंत्री राजन्ना

मुख्यमंत्री बने रहेंगे सिद्धरमैया और अगला बजट पेश करेंगे: कर्नाटक सरकार में मंत्री राजन्ना

मुख्यमंत्री बने रहेंगे सिद्धरमैया और अगला बजट पेश करेंगे: कर्नाटक सरकार में मंत्री राजन्ना
Modified Date: March 8, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: March 8, 2025 6:56 pm IST

हावेरी, आठ मार्च (भाषा) कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य सरकार में सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने शनिवार को कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपने पद पर बने रहेंगे और अगले वर्ष भी राज्य का बजट पेश करेंगे।

सिद्धरमैया के पास वित्त विभाग भी है।

राजन्ना ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है।

 ⁠

सिद्धरमैया ने शुक्रवार को अपना रिकॉर्ड 16वां बजट पेश किया।

सिद्धरमैया के करीबी माने जाने वाले राजन्ना ने कहा, “वह (सिद्धरमैया) अगला बजट (2026-27) और उसके बाद का बजट (2027-28) पेश करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर कोई संदेह या बदलाव है, तो वह आलाकमान के फैसले के अनुसार होगा।”

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम सभी ने उम्मीद जताई है कि उन्हें (सिद्धरमैया) मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना चाहिए, लेकिन आखिरकार फैसला आलाकमान करेगा।”

कर्नाटक के राजनीतिक हलकों में, खासकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर, इस वर्ष के अंत में ‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री’ या ‘सत्ता-साझीदारी’ फॉर्मूले के तहत नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की राज्य का नेतृत्व करने की महत्वाकांक्षा जगजाहिर है। शिवकुमार से जब कलबुर्गी में पत्रकारों ने पूछा कि अगला बजट कौन पेश करेगा, तो उन्होंने बस इतना ही जवाब दिया, ‘सिद्धरमैया मुख्यमंत्री हैं।’

कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग शिवकुमार को जल्द ही मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने की वकालत कर रहा है, जबकि सिद्धरमैया के कई करीबी मंत्री और नेता नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी संभावना को लगातार खारिज करते आ रहे हैं।

सिद्धरमैया के करीबी नेताओं का कहना है कि मौजूदा मुख्यमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में