सिद्धरमैया मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे: यतींद्र
सिद्धरमैया मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे: यतींद्र
मैसुरु, 25 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य यतींद्र सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि उनके पिता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए यतींद्र ने “नवंबर क्रांति” की चर्चा को खारिज कर दिया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के शीर्ष पद संभालने की अटकलों को “निराधार” बताया।
यतींद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘नवंबर क्रांति सिर्फ अटकलें हैं। हमारी पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मौजूदा स्थिति में, वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।’
सिद्धरमैया लगातार कहते रहे हैं कि वह पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, जबकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवकुमार नवंबर में उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं।
मई 2023 में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए कड़ी टक्कर हुई। पार्टी ने अंततः सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उप-मुख्यमंत्री नियुक्त किया।
उस समय, ‘रोटेशनल मुख्यमंत्री’ फॉर्मूले के तहत समझौते की खबरें थीं, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद पदभार संभालेंगे। हालांकि, पार्टी ने कभी भी इस तरह की व्यवस्था की आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत

Facebook



