सिक्किम: अत्यधिक शुल्क वसूलने को लेकर ‘टूर ऑपरेटर’ के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित

सिक्किम: अत्यधिक शुल्क वसूलने को लेकर ‘टूर ऑपरेटर’ के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित

सिक्किम: अत्यधिक शुल्क वसूलने को लेकर ‘टूर ऑपरेटर’ के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित
Modified Date: May 21, 2024 / 09:44 am IST
Published Date: May 21, 2024 9:44 am IST

गंगटोक, 21 मई (भाषा) सिक्किम सरकार ने यात्रा संबंधी अनुमति और टैक्सी के लिए ‘टूर ऑपरेटर’ द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायतों की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सिक्किम में टैक्सी और यात्रा संबंधी अनुमति की ऊंची दरों के संबंध में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) में दर्ज शिकायतों का हवाला देते हुए राज्य सरकार को कड़े शब्दों में एक पत्र भेजा था जिसके बाद तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव सी एस राव ने कहा, ”तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता कोई अतिरिक्त सचिव करेगा।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि समिति को 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

राव ने बताया कि यदि कोई ‘टूर ऑपरेटर’ पर्यटकों से अधिक किराया वसूलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

प्रीति सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में