गायक नचिकेता के दिल का ऑपरेशन, हालत स्थिर
गायक नचिकेता के दिल का ऑपरेशन, हालत स्थिर
कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) सीने में दर्द की शिकायत के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती लोकप्रिय गायक नचिकेता चक्रवर्ती का रविवार को दिल का ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गायक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वह 60 वर्ष के हैं।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘शनिवार देर रात चक्रवर्ती ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके हृदय में समस्या का पता चलने के बाद चिकित्सकों ने आपातकालीन हृदय संबंधी चिकित्सीय प्रक्रिया शुरू की। उनकी हालत स्थिर है।’
उन्होंने बताया कि गायक पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे, जिससे उन्हें आराम के लिए बहुत कम समय मिल पा रहा था।
बंगाली गायक-गीतकार नचिकेता को ‘जीबनमुखी’ शैली के प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में व्यापक प्रशंसा मिली है।
नचिकेता 1993 में आए अपने पहले एल्बम ‘एई बेश भालो आछी’ से सुर्खियों में आए, जिसमें ‘नीलांजना’ और ‘वृद्धाश्रम’ जैसे लोकप्रिय गीत शामिल थे।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



