तानाशाही की बेड़ियां तोड़कर जेल से बाहर आए हैं सिसोदिया : मान

तानाशाही की बेड़ियां तोड़कर जेल से बाहर आए हैं सिसोदिया : मान

तानाशाही की बेड़ियां तोड़कर जेल से बाहर आए हैं सिसोदिया : मान
Modified Date: August 16, 2024 / 05:23 pm IST
Published Date: August 16, 2024 5:23 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की तथा कहा कि वह तानाशाही की बेड़ियां तोड़कर जेल से बाहर आए हैं।

पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए सिसोदिया के साथ मान की यह पहली मुलाकात थी।

सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और नौ अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

 ⁠

मान ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, “आज मेरी मुलाकात उस नेता और उस व्यक्ति से हुई है जो शिक्षा की क्रांति लेकर आया है। डेढ़ साल बाद तानाशाही की बेड़ियां तोड़कर वह जेल से बाहर आए हैं। जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो अदालत से हमें न्याय मिला।”

उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।

मान ने कहा, ‘‘आज उनका जन्मदिन है, इसलिए मैंने उनकी पत्नी से मुलाकात की। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने तानाशाही की दीवारें तोड़कर जमानत हासिल की और सच्चाई की लड़ाई जीती, उसी तरह हमारे नेता (केजरीवाल) भी जल्द ही बाहर आएंगे।’’

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में