शिमला, 10 जनवरी (भाषा) हरियाणा के कालका से यात्रियों को लाने-ले जाने को लेकर लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता के चलते सोलन जिले में एक टैक्सी चालक पर लोहे की छड़ और लाठियों से कथित तौर पर हमला करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के पंचकूला जिले के निवासी हर्षदीप सिंह (23), अमन (22), निखिल चौरसिया (31), भारत भूषण (25) और योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर (35) और चंडीगढ़ के सिमरनजोत (23) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सात जनवरी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में ईएसआई परवानू अस्पताल लाया गया है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पीड़ित की पहचान ईशान (27) के तौर पर हुई है, जो पंचकूला जिले के कालका का निवासी है। पुलिस ने बताया कि ईशान पर कई लोगों ने उस वक्त हमला किया, जब वह कुछ यात्रियों को छोड़ने के बाद कसौली से कालका की ओर लौट रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि ईशान पर लाठियों और डंडों से बेरहमी से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप