दिल्ली में छह नए वायु निगरानी स्टेशन स्थापित होंगे |

दिल्ली में छह नए वायु निगरानी स्टेशन स्थापित होंगे

दिल्ली में छह नए वायु निगरानी स्टेशन स्थापित होंगे

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 07:21 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 7:21 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार जेएनयू, इग्नू और दिल्ली कैंट सहित प्रमुख स्थानों पर छह नए वायु निगरानी स्टेशन स्थापित करेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही नगर में ऐसे स्टेशनों की संख्या बढ़कर 46 हो जाएगी। यह कदम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की वायु निगरानी अवसंरचना का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि वार्षिक ‘स्मॉग’ और खराब वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जा सके।

सिरसा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये स्टेशन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), दिल्ली छावनी, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (पश्चिमी परिसर) और राष्ट्रमंडल खेल क्रीड़ा परिसर में स्थापित किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा, ‘ये नए स्टेशन हमें प्रदूषण पर सटीक रूप से नजर रखने और कार्रवाई में मदद करेंगे। इनके स्थापना की प्रक्रिया जारी है और हमारा लक्ष्य इसे 30 जून तक पूरा करने का है।’

उन्होंने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्सर्जन से लेकर स्थानीय स्रोतों तक हर स्तर पर प्रदूषण की समस्या का समाधान कर रही है।

सिरसा ने पिछले महीने एक साक्षात्कार में कहा था कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सर्दियों में नगर में स्वच्छ हवा वाले दिन अधिक हों।

सिरसा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हम कार्रवाई करने के लिए सर्दियों का इंतजार नहीं करेंगे। दिल्ली को शुद्ध करने का हमारा काम पहले ही शुरू हो चुका है और इसके तहत हम नए परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन भी लगाएंगे।’

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मार्च में छह नए स्टेशनों की स्थापना की घोषणा की थी।

कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निगरानी नहीं की जाती है, वहीं कुछ स्टेशन असोला भट्टी वन और सिरी फोर्ट जैसे कम आबादी वाले क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)