गुरुग्राम के छह निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

Ads

गुरुग्राम के छह निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 10:55 AM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:55 AM IST

गुरुग्राम, 28 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम के कम से कम छह निजी स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं और सभी छह स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, छात्रों को स्कूल परिसरों से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है तथा पुलिस दल, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते के साथ स्कूलों में मौजूद हैं। जांच में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भी मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें डीएलएफ फेज-1 स्थित कुंसकपालन स्कूल, सेक्टर-53 स्थित लांसर्स स्कूल, सेक्टर-64 स्थित हेरिटेज एक्सपीरियंसियल लर्निंग स्कूल, डीएलएफ फेज-1 स्थित शिव नादर स्कूल, श्रीराम अरावली स्कूल और बादशाहपुर के पास स्थित पाथवे वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं।

स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, उन्हें सुबह लगभग 7:10 बजे ईमेल के जरिए धमकी मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव