Ajit Pawar Plane Hadsa: डिप्टी सीएम अजित पावर के निधन पर विपक्ष ने जताया गहरा दुख, राहुल ने कहा, मैं महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं, प्रियंका ने परिवार को लेकर जताई चिंता

Ads

Ajit Pawar Plane Hadsa: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर विपक्ष ने दुख जताया है।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 11:48 AM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 11:53 AM IST

ajit pawar/ IMAGE SOURCE: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बारामती में चार्टर्ड विमान हादसा
  • लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश
  • DGCA ने जांच शुरू की

Ajit Pawar Passed Away: पुणे: महाराष्ट्र जे पुणे जिले के बारामती में बुधवार सुबह एक भीषण विमान हादसा हुआ। यहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान सवार 5 लोगों की मौत हो गई (Ajit Pawar Passed Away) । DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं इस हादसे की खबर सामने आने के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार का परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया है। ये भी जानकारी सामने आई है कि, शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले भी बारामती के लिए रवाना हो गई है। इस हादसे के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनके 1 PSO और 1 अटेंडेंट, 2 क्रू (PIC+FO) विमान में सवार थे।

यह घटना उस समय सामने आई है, जब अजित पवार जिले में चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार, 28 जनवरी 2026 को बारामती तालुका में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव प्रचार के तहत कई सभाओं को संबोधित करने वाले थे।

Ajit Pawar Viman Crash: विपक्ष ने जताया दुख

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर विपक्ष ने दुख जताया है। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शोक जताते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

वहीं, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा, “महाराष्ट्र में हुई भयानक विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं अन्य लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। आदरणीय शरद पवार जी, सुप्रिया सुले जी और उनके समस्त परिवार एवं आदरणीय अजीत पवार जी के समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”

वहीं, INC के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “विमान दुर्घटना में श्री अजीत पवार के दुखद निधन की खबर अत्यंत स्तब्ध और बेहद दुखद है। एक ऐसे नेता का असमय देहांत, जिनका राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल था। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दुःख से गुजर रहा होगा, उसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। मैं पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। महाराष्ट्र की जनता की विभिन्न संवैधानिक पदों पर सेवा करने वाले श्री अजीत पवार को एक ऐसे कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपनी जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा और सूझबूझ से किया। उनकी आत्मा को शांति मिले।” 

इन्हे भी पढ़ें:-