वडोदरा के पास झील में नौका पलटने से छह स्कूली छात्रों की मौत, कई लापता

वडोदरा के पास झील में नौका पलटने से छह स्कूली छात्रों की मौत, कई लापता

वडोदरा के पास झील में नौका पलटने से छह स्कूली छात्रों की मौत, कई लापता
Modified Date: January 18, 2024 / 06:52 pm IST
Published Date: January 18, 2024 6:52 pm IST

वडोदरा, 18 जनवरी (भाषा) गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में बृहस्पतिवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार छह बच्चों की मौत हो गई। नौका में 27 विद्यार्थी सवार थे जो पिकनिक मनाने आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है।

गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा, ‘मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव के झील में पलट जाने से छह बच्चों की मौत हो गई।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘बचाव अभियान जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन कर्मी अन्य एजेंसियों के साथ बचाव कार्य कर रहे हैं।’

वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गोर ने कहा कि नौका में 27 बच्चे सवार थे।

वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, “ यहां पिकनिक मनाने आये स्कूली छात्रों को ले जारी नौका दोपहर में हरनी झील में पलट गई। दमकल कर्मियों ने अब तक सात विद्यार्थियों को बचाया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है।”

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को बचा लिया था।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में