एसएनडीपी नेता ने केरल के देवस्वोम मंदिरों में धन ऐंठने वाले ‘गुप्त गिरोहों’ की मौजूदगी का आरोप लगाया
एसएनडीपी नेता ने केरल के देवस्वोम मंदिरों में धन ऐंठने वाले ‘गुप्त गिरोहों’ की मौजूदगी का आरोप लगाया
तिरुवनंतपुरम, पांच अक्टूबर (भाषा) एझावा समुदाय के प्रमुख नेता वेल्लापल्ली नटेसन ने केरल में प्रमुख देवस्वोम-प्रबंधित मंदिरों में अमीर श्रद्धालुओं से धन ऐंठने वाले “गुप्त गिरोहों” की मौजूदगी को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि अब इन मंदिरों में देवस्वोम बोर्ड के कथित “कुप्रबंधन” को समाप्त करने का समय आ गया है।
श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के महासचिव नटेसन ने आरोप लगाया कि देवस्वोम बोर्ड के कर्मचारी और बिचौलिये ऐसे संदिग्ध गिरोहों का हिस्सा हैं।
हालांकि, उन्होंने किसी विशेष मंदिर या राज्य के पांच प्रमुख देवस्वोम बोर्ड में से किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन समुदाय के नेता की टिप्पणी सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में द्वारपालकों की मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने से जुड़े विवाद के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जिसमें त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) भी शामिल है।
बेंगलुरु के व्यवसायी उन्निकृष्णन पोट्टी ने 2019 में सबरीमला मंदिर के गर्भगृह के सामने द्वारपालकों (संरक्षक देवता) की मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने के काम को प्रायोजित किया था। इस काम के लिए मूर्तियों को चेन्नई ले जाया गया था।
हालांकि, 2019 में जब मूर्तियों पर चढ़ी तांबे की चादरों को और सोना चढ़ाए जाने के लिए हटाया गया था, तब उनका वजन 42.8 किलोग्राम था, लेकिन जब इन चादरों को सोने की परत चढ़ाने का काम करने वाली कंपनी के पास भेजा गया, तो इनका वजन 38.258 किलोग्राम दर्ज किया गया।
केरल उच्च न्यायालय ने मामले की सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश

Facebook



