एमएसपी समिति की अब तक 45 बैठकें हो चुकी हैं : कृषि मंत्री चौहान
एमएसपी समिति की अब तक 45 बैठकें हो चुकी हैं : कृषि मंत्री चौहान
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा को बताया कि पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) संबंधी समिति की अब तक 45 बैठकें हो चुकी हैं।
यह समिति जुलाई 2022 में गठित की गई थी।
चौहान ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को बताया कि छह मुख्य बैठकें और उप-समितियों की 39 बैठकें हो चुकी हैं।
उन्होंने ज़ोर दिया कि सरकार देश के किसानों तक एमएसपी का पूरा लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने बताया कि समिति का गठन एमएसपी प्रणाली को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने के सुझाव देने के लिए किया गया था।
इसके अतिरिक्त, समिति को कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) को अधिक स्वायत्तता देने की व्यवहार्यता तथा इसे और अधिक वैज्ञानिक बनाने के तरीकों की जांच करने के लिए कहा गया था।
भाषा अविनाश पवनेश
पवनेश

Facebook



