Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात पुल हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत, नदी में गिरे कई वाहन, सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात पुल हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत, नदी में गिरे कई वाहन, सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
Gujarat Bridge Collapse Update/ Image Credit: ANI
- वडोदरा और आणंद जिले में पुल ढहा।
- हादसे में 9 लोगों की मौत।
- यातायात को डायवर्ट किया गया।
वडोदरा। Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला एक पुराने पुल के ढहन से कई गाड़ियां नदी में गिर गई। वहीं इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं।
डायवर्ट किए गए यातायात
वहीं इस मामले में वडोदरा के एसपी रोहन आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमें पता चला किस पुल के बीच में 10-15 मीटर का स्लैब गिर गया। पुल पर दो वाहन फंसे हुए थे। दो ट्रक, दो पिकअप और एक रिक्शा नीचे नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने उन्हें बचाना शुरू कर दिया। लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है। आगे की प्रक्रिया एक अस्पताल में चल रही है। लगभग 9 लोगों को बचा लिया गया है, उनमें से 5 को एसएसजी अस्पताल रेफर किया गया है। बचाए गए लोगों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है।”
#WATCH | Vadodara (Gujarat) bridge collapse | SP Vadodara, Rohan Anand says, “…We came to know that a 10-15 metres slab in the middle of the bridge collapsed. There were two vehicles on the bridge that got stranded. Two trucks, two pickups and a rickshaw fell into the river… pic.twitter.com/MPhHhynhKG
— ANI (@ANI) July 9, 2025
सीएम ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरा पुल हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घटना की जाँच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि, “आनंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ। मैंने वडोदरा कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों के तत्काल उपचार और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
Gujarat Bridge Collapse Update: स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की दमकल टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँचकर बचाव अभियान में शामिल हो गई है। सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जाँच करने के आदेश दिए गए हैं।”
PM Modi says the loss of lives due to the collapse of a bridge in Vadodara district, Gujarat is deeply saddening, announces ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF to the next of kin of each deceased and Rs 50,000 each to those injured
“The loss of lives due to the collapse of a… pic.twitter.com/YcFI6WHbxi
— ANI (@ANI) July 9, 2025

Facebook



