नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Modified Date: June 27, 2025 / 03:31 pm IST
Published Date: June 27, 2025 3:31 pm IST

नोएडा, 27 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इंजीनियर के दोस्तों ने उपचार के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया था।

थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया, ‘‘मरने वाले की पहचान मोहित सतीश के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले थे और यहां की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे।

 ⁠

शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात को उनके दोस्तों ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में