बेंगलुरु में गैस सिलेंडर विस्फोट से सॉफ्टवेयर पेशेवर की मौत

बेंगलुरु में गैस सिलेंडर विस्फोट से सॉफ्टवेयर पेशेवर की मौत

बेंगलुरु में गैस सिलेंडर विस्फोट से सॉफ्टवेयर पेशेवर की मौत
Modified Date: December 30, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: December 30, 2025 1:18 pm IST

बेंगलुरु, 30 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु के कुंदलहल्ली इलाके स्थित एक पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास में एक वाणिज्यिक गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना में 23 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर पेशेवर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब 6.15 बजे सेवन हिल्स साई को-लिविंग पीजी में हुई, जो एचएएल पुलिस थानाक्षेत्र में स्थित है।

पुलिस के अनुसार, ‘‘मृतक की पहचान बल्लारी निवासी अरविंद के रूप में हुई है। वह कैपजेमिनी में वरिष्ठ विश्लेषक के तौर पर कार्यरत था।’’

 ⁠

इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं और उनका ब्रुकफील्ड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यह हादसा सात मंजिला इमारत में हुआ, जिसमें 43 कमरे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, आपातकालीन सेवा और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य किया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट की इस घटना में एक वाणिज्यिक ग्रेड गैस सिलेंडर शामिल था, हालांकि आग लगने का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया हैं।

पुलिस ने इस संबंध में पेइंग गेस्ट प्रबंधन के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा बाकोलिया मनीषा अमित

अमित


लेखक के बारे में