Solar scam cbi takes over probe : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सौर घोटाले

सौर घोटाला: सीबीआई ने चांडी और अन्य के विरुद्ध मामले की जांच अपने हाथ में ली

सौर घोटाला: सीबीआई ने चांडी और अन्य के विरुद्ध मामले की जांच अपने हाथ में ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 17, 2021/5:36 am IST

Solar scam cbi takes over probe

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सौर घोटाले की मुख्य आरोपी महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के संबंध में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री के. सी. वेणुगोपाल तथा अन्य नेताओं के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चांडी समेत छह लोगों के विरुद्ध मामले पिछले कई वर्षों में दर्ज किये गए और केरल पुलिस की अपराध शाखा ने इसकी जांच की थी।

संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की सरकार के दौरान हुए करोड़ों रुपये के सौर घोटाले में आरोपी एक महिला की शिकायत के आधार पर यह मामले दर्ज किये गए थे।

शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने 2012 में महिला का यौन शोषण किया। केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी।

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि माकपा सरकार को पार्टी के नेताओं के विरुद्ध कुछ नहीं मिला और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने यह निर्णय लिया है।

भाषा

यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)