सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘निकिता रॉय’ 18 जुलाई को रिलीज होगी

सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत 'निकिता रॉय' 18 जुलाई को रिलीज होगी

सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘निकिता रॉय’ 18 जुलाई को रिलीज होगी
Modified Date: June 27, 2025 / 11:42 am IST
Published Date: June 27, 2025 11:42 am IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है और अब यह 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सिन्हा ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की घोषणा की।

सिन्हा के पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ एक नोट भी था।

 ⁠

नोट में लिखा, ‘हमारी फिल्म के साथ कई और फिल्में भी रिलीज हो रही हैं और स्क्रीन को लेकर होड़ की स्थिति बन गई है। अपने शुभचिंतकों, वितरकों और प्रदर्शकों की सलाह पर हमने सामूहिक रूप से फिल्म की रिलीज 18 जुलाई तक टालने का निर्णय लिया है, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकें।’

‘निकिता रॉय’ का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने किया है। यह बतौर निर्देशक कुश सिन्हा की पहली फिल्म है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में