संसद सत्र से पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस की रणनीति बैठक की अध्यक्षता करेंगी सोनिया

संसद सत्र से पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस की रणनीति बैठक की अध्यक्षता करेंगी सोनिया

संसद सत्र से पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस की रणनीति बैठक की अध्यक्षता करेंगी सोनिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: July 12, 2022 8:42 pm IST

नयी दिल्ली,12 जुलाई (भाषा) संसद के मॉनसून सत्र के लिहाज से कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बृहस्पतिवार को होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 14 जुलाई को सुबह 10:30 बजे कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी जिसमें वरिष्ठ पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, के सुरेश और मणिकम टैगोर भाग लेंगे।

इस महत्वपूर्ण समूह के सदस्य राहुल गांधी बैठक में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वह एक व्यक्तिगत यात्रा पर विदेश गये हैं और रविवार को लौटेंगे।

 ⁠

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई को होगी और यह 12 अगस्त तक चलेगा।

सत्र में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी, डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने और देश के आर्थिक हालात जैसे विषयों को उठा सकती है।

पार्टी पूर्वी लद्दाख में सीमावर्ती क्षेत्र में चीन की कथित घुसपैठ और अग्निपथ योजना पर संसद में चर्चा की भी मांग कर सकती है।

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में