सोनीपत : स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, 10वीं पास मास्टर माइंड समेत पांच गिरफ्तार |

सोनीपत : स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, 10वीं पास मास्टर माइंड समेत पांच गिरफ्तार

सोनीपत : स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, 10वीं पास मास्टर माइंड समेत पांच गिरफ्तार

:   Modified Date:  May 31, 2023 / 08:55 PM IST, Published Date : May 31, 2023/8:55 pm IST

सोनीपत(हरियाणा), 31 मई(भाषा)सोनीपत के गोहाना स्थित एक निजी स्कूल के बैंक खाते से साइबर ठगी कर करीब 1.59 करोड रुपये निकालने के मामले में मुख्य आरोपी प्रभु जगदीप पटवा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पटवा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है और 10वीं तक की पढ़ाई की है।उसने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और सर्वेश कुमार दुबे, लखनऊ निवासी शमा परवीन और वाराणसी निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ बबलू पटेल के तौर पर की गई है।

सोनीपत जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से 14 लाख रुपये की नकदी, 6.35 लाख मूल्य के सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि 15 मई को गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने साइबर थाने में स्कूल के बैंक खाते से एक करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपये अज्ञात साइबर ठगों द्वारा निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा सं. धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers