दिल्ली के चाणक्यपुरी में बस दुर्घटना में दक्षिण कोरियाई पर्यटक मामूली रूप से घायल
दिल्ली के चाणक्यपुरी में बस दुर्घटना में दक्षिण कोरियाई पर्यटक मामूली रूप से घायल
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार दोपहर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक दक्षिण कोरियाई पर्यटकों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, जब लगभग 15 यात्रियों को ले जा रही पर्यटक बस एक खड़ी बस से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पर्यटक बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कई पर्यटक, जो दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं, मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष

Facebook


