जातीय हिंसा से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए मणिपुर में विशेष एनआईए अदालत का गठन
जातीय हिंसा से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए मणिपुर में विशेष एनआईए अदालत का गठन
नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर में एक सत्र अदालत को बृहस्पतिवार को जातीय हिंसा से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष एनआईए अदालत के रूप में नामित किया गया।
हिंसा की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है।
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक अधिसूचना में कहा कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को एनआईए अधिनियम 2008 (2008 का 34) की धारा 11 के तहत विशेष अदालत के रूप में नामित किया गया है।
एनआईए ने तीन मई, 2023 को शुरू हुई जातीय हिंसा से संबंधित तीन प्रमुख मामलों को अपने हाथ में ले लिया है। इन मामलों में जिरीबाम में छह महिलाओं और बच्चों का अपहरण और हत्या के साथ-साथ अन्य हिंसक घटनाएं शामिल हैं।
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



