30 जून की रात 11 बजे बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

30 जून की रात 11 बजे बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

30 जून की रात 11 बजे बुलाया गया संसद का विशेष सत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 21, 2017 4:20 am IST

एक जुलाई से गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि जीएसटी लागू करने से पहले सरकार पूरी तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार 30 जून को आधी रात में एक विशेष सत्र बुला रही है. जीएसटी लागू होने के ऐतिहासिक मौके पर 30 जून की रात 11 बजे संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. जो कि रात 12.10 तक चलेगा. इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली मीटिंग को संबोधित करेंगे. संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष सत्र में घंटा बजाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी GST को लांच करेंगे। इस खास मौके पर दोनों सदनों के लोग मौजूद रहेंगे। साथ ही उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा भी इस दौरान मंच पर मौजूद होंगे। 


लेखक के बारे में