स्पाइसजेट ने 24 नई घरेलू उड़ान शुरू कीं

स्पाइसजेट ने 24 नई घरेलू उड़ान शुरू कीं

स्पाइसजेट ने 24 नई घरेलू उड़ान शुरू कीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: February 11, 2021 5:49 am IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) स्पाइसजेट विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अजमेर, जैसलमेर, अहमदाबाद और बेंगलुरु समेत विभिन्न शहरों से फरवरी में 24 नई घरेलू उड़ान शुरू करेगी।

विमानन कंपनी ने बताया कि यह अजमेर-मुंबई मार्ग और अहमदाबाद-अमृतसर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने वाली एकमात्र विमानन कंपनी है।

विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नई उड़ानों में जैसलमेर को दिल्ली और अहमदबाद से जोड़ने वाली चार नई मौसमी उड़ानें भी शामिल हैं।

 ⁠

विमानन कंपनी अहमदाबाद-बेंगलुरु, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-दिल्ली मार्गों पर भी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अहमदाबाद-बागडोगरा-अहमदाबाद और चेन्नई-कोलकाता-चेन्नई के बीच सप्ताह में तीन दिन और पटना से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में पांच दिन और पटना से सूरत के लिए सप्ताह में दो दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी।’’

उसने बताया कि इसके अलावा सूरत से चेन्नई के लिए भी सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में