जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में एसपीओ की मौत

जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में एसपीओ की मौत

जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में एसपीओ की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: March 26, 2022 10:02 pm IST

श्रीनगर, 26 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि उनके भाई को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर, आतंकवादियों ने गोलीबारी की और एसपीओ इशफाक अहमद को बडगाम में चाडबुग स्थित उनके आवास के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया। ’’

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में अहमद का भाई उमर जान को भी गोलियां लगी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि दोनों भाइयों को बेमिना स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां अहमद की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि उमर का इलाज चल रहा है। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।

भाषा सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में